• दिल्ली में सेना के कमांडर्स का सम्मेलन, सुरक्षा स्थिति की होगी समीक्षा

    भारतीय सेना के कमांडर्स देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। सुरक्षा आकलनों साथ ही साथ सुरक्षा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के तौर तरीकों पर भी विचार किया जाएगा

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। भारतीय सेना के कमांडर्स देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। सुरक्षा आकलनों साथ ही साथ सुरक्षा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के तौर तरीकों पर भी विचार किया जाएगा। इसके लिए सेना के कमांडरों का सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हो गया है।

    रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सैन्य कमांडर्स का यह सम्मेलन 1 अप्रैल से शुरू हुआ है और यह 4 अप्रैल तक जारी रहेगा। सम्मेलन में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। यह कमांडर्स सम्मेलन उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए प्रमुख परिचालन प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कमांडर्स सत्र की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य भाषण देंगे।

    इस सत्र में भारतीय सेना में 'सुधारों के वर्ष' पर एक प्रस्तुति भी शामिल होगी। कमांडर्स सम्मेलन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) द्वारा सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को भी संबोधित किया जाएगा। सम्मेलन में नीति आयोग के सीईओ द्वारा 'सक्षम एवं सशक्त भारत' के निर्माण में सशस्त्र बलों की परिकल्पित भूमिका पर एक व्याख्यान भी दिया जाएगा। भारतीय सेना के तकनीकी रूप से सक्षम अधिकारी यहां विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श में भी शामिल होंगे। भविष्य के लिए तैयार सेना के लक्ष्य के अनुरूप ये वरिष्ठ पदानुक्रम अधिकारी प्रभावी निर्णय लेने के लिए नई पद्धतियों की शुरुआत के लिए भी चर्चा करेंगे।

    रक्षा मंत्रालय का कहना है कि विचार-विमर्श के तहत अन्य मुद्दों के अलावा समग्र संगठनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए भी चर्चा की जाएगी। साथ ही फील्ड आर्मी की प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर सैन्य कमांडर्स ध्यान केंद्रित करेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें अधिक स्थायी और उत्तरदायी बनाया जा सके। यह महत्वपूर्ण मंच सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से अपने कर्मियों के कल्याण और भलाई से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेगा।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें